Jahanabad :- पारिवारिक विवाद में महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है और हत्या का आरोप पति के साथ ही पूरे परिवार पर लगा है, सूचना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
हत्या की यह घटना जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के एरकी मोहल्ले की है.मृतका प्रतिमा देवी के पिता मखदुमपुर थाना क्षेत्र के गांगुली बिगहा निवासी सरयू दास ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 14 साल पहले एरकी निवासी गुड्डू कुमार से हुई थी। शादी के बाद दोनों का संबंध ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन सोमवार शाम मेरे नाती ने रोते हुए फोन किया कि मम्मी को पापा दादी और चाचा लोग मिलकर पीट रहे हैं।उसके बाद हम लोगों को पता चला कि अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा है,लेकिन यहां आए तो देखा कि मेरी बेटी मरी हुई है, और दामाद समेत परिवार के लोग फरार हैं.मृतका के पिता के अनुसार घरेलू विवाद के मारपीट किया गया जिसके कारण मेरी बेटी की मौत हुई है।
इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग अभी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत कैसे हुई है। रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट