Jahanabad :-जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव में भवन निर्माण में काम कर रही एक महिला मजदूर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला मजदूर ने मखदुमपुर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार सागरपुर गांव में भवन निर्माण का काम चल रहा है। जिसमें कई मजदूर काम कर रहे हैं। उसी में काम कर रही एक महिला के साथ उनके ही साथ काम कर रहे कुछ मजदूरों ने सामूहिक बलात्कार किया है। महिला ने मखदुमपुर थाना में दिए बयान में बताई है कि वह रात अपने टेंट में सोयी थी,तभी साथ में ही काम कर रहे रंजय राय, मनोज कुमार, गुड्डू राय एवं अनिल यादव उसके टेंट में अचानक घुस गए और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगे, महिला ने बताया कि जब वे इसका विरोध की तो अनिल यादव ने अपने हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया और बारी बारी कर सभी ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, एसडीपीओ 2 संजीव कुमार , मखदुमपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस ने सभी नामजद लोगों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच हेतु भेजा गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले कि सागरपुर हाई स्कूल के समीप पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा है। जिसमे मजदूरी करने के लिए पटना जिले के पुरुष एवं महिला मजदूर आये है। जो टेंट लगाकर निर्माण स्थल पर ही रहते है। जहाँ एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट