Jahanabad:- दो नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारी है, इस घटना के बाद परिवार और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
यह घटना जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद घर में घुसकर धर्मेंद्र पंडित को गोली मारी है. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक आरोपित घटनास्थल से फरार हो चुका था।पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है,घटना के संबंध में घायल धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि नकाबपोश दो अपराधी आये और घर में घुसकर गोली मार दी,फिर मौके से फरार हो गया। घायल व्यक्ति ने बताया कि घटना के पीछे मेरे ससुराल वाले या मेरे पट्टेदार का हाथ है,उन्होंने कारण स्पष्ट करते हेतु कहा कि मेरा साला एक लड़की को लेकर भाग गया था,तब से कुछ लोग मेरे पीछे पड़े थे दूसरा कारण है कि मेरे गोतिया से जमीनी विवाद चला आ रहा है।इन घटना के पीछे कौन है यह पता नहीं है।वहीं घटना को लेकर घायल के चाचा रमाशंकर पंडित का कहना है कि जमीन को लेकर पिछले छह महीने से गोतिया से विवाद चल रहा है।जमीनी विवाद में ही पट्टेदार ने घर मे घुसकर गोली मारी है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुटे हैं।इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि घायल व्यक्ति का गांव में जमीन और ससुराल में भी विवाद चल रहा है,फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना की असली वजह क्या है।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट