Daesh NewsDarshAd

कैमूर में 8 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का करवा दिया मर्डर..

News Image

Kaimur :- प्रेम प्रसंग में शूटर के जरिए प्रेमिका के पति की हत्या कराई गई है इसका खुलासा कैमूर पुलिस ने किया है. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव में हत्या की यह घटना हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार आठ बच्चों की मां को गांव के ही कृष्णकांत पाण्डेय से प्यार हो गया, दोनों चोरी चुपके एक दूसरे से मिलते थे, और शारीरिक संबंध भी बनाते थे. इसकी जानकारी महिला के पति भोगा बिंद को हो गई थी. जब होगा बिंद ने इस अवैध संबंध को आपत्ति जताई थी तो आरोपी कृष्णाकांत पाण्डेय ने आठ माह पूर्व भी गोली मारने का प्रयास किया था लेकिन मृतक ने पिस्तौल छीन कर रख लिया था, उसके बाद आरोपी ने उत्तर प्रदेश से शूटर बुलवाकर भोगा बिंद की हत्या करवा दी.

 पूरे मामले का खुलासा करते हुए मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल की रात्रि भोगा बिंद अपने सबमर्सिबल (चेंबर) पर सोए हुए थे तभी 6 गोली मारकर हत्या कर दी गई,जिस मामले में नामजद आरोपी कृष्णकांत पाण्डेय को छापेमारी कर उसके घर से पकड़ा गया और उसके पास से पिस्तौल की मैगजीन बरामद की गई.गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक की पत्नी से उसका अवैध संबंध था. जिसकी वजह से यूपी से 50 हजार में शूटर बुलाकर हत्या करवाई है,एक मैगजीन,एक पिस्टल,6 खोखा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अब उस शूटर की तलाश में जुटी है.

कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image