Daesh NewsDarshAd

कैमूर में बहन को बचाने आया भाई,तो बहनोई ने मार दी गोली..

News Image

Kaimur :- बहनोई में अपने साला की गोली मारकर हत्या कर दी है, यह सनसनीखेज वारदात कैमूर जिले की है, जहां अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद के बीच साल आ गया और फिर नाराज बहनोई ने गोली चला दी.
यह सनसनी खेज घटना कैमूर  जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कुंडासन गांव की है. मृतक का नाम प्रद्युम्न तिवारी उर्फ गोलू  है. इस मामले की जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि आरोपी सोनहन थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी उपेंद्र मिश्रा की पत्नी मायके कूड़ासन आई हुई थी वही आज उपेंद्र मिश्रा भी अपने ससुराल आया हुआ था जिसे अपने पत्नी पर किसी और लड़के से अवैध संबंध का शक था,जिसको लेकर आज दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट हो रहा था. उपेंद्र मिश्रा हाथ में कट्टा लिया हुआ था,इस दौरान बहन बहन भाई के बीच हो रहे मारपीट में बीच बचाव करने गोलू तिवारी गया, जिससे नाराज होकर बहनोई उपेंद्र ने नजदीक से सटाकर गोली मार दिया, और  फिर भागने लगा, पर स्थानीय लोगों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए 112 डायल पुलिस को सूचना दिया गया जहां सूचना पर तत्काल पहुंची डायल 112 पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आरोपी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला कट्टा को भी बरामद किया और आरोपी को थाना ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई,

वहीं स्थानीय लोगों द्वारा गोलू तिवारी को आनन फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है।


कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image