Daesh NewsDarshAd

कटिहार में पल भर में 3100 मुर्गा का चूजा साफ, पोल्ट्री फार्म मालिक हुआ बर्बाद..

News Image

Katihar :-कटिहार में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है. पोल्ट्री फार्म में लगभग 3100 मुर्गा के चूजा की जलकर मौत हो गई है।

यह हादसा कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव से जुड़ा हुआ है जहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग में बड़ी तबाही मचाई है, और लाखों का नुकसान हुआ है. पोल्ट्री फार्म के मालिक दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि वे पानी दे रहे थे तभी शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई, उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पोल्ट्री फार्म में फैलती चली गई जिससे उनके पोल्ट्री फार्म में 3100 मुर्गा के जलने से मौत हो गई जिसकी कीमत ₹62 हजार के लगभग था, साथ ही साथ कई सामान भी जलकर खाक हो गया है। पोल्ट्री फार्म के निर्माण में लगभग 5 लाख का खर्च हुआ था ।उन्होंने कहा कि कुल लागत 7 लाख का नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे लेकिन आग बुझाने तक सब कुछ जलकर खाक में तब्दील हो चुका था।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image