Daesh NewsDarshAd

कटिहार में पत्नी से झगड़ा कर युवक रेलवे ट्रैक की तरफ भागा,तभी आ गई ट्रेन.

News Image

Katihar :- पारिवारिक कल से परेशान एक युवक ने पहले अपनी जान देने की धमकी दी पर जब परिवार वालों ने इसे हल्के में लिया तो उसने सचमुच में ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली, अब परिवार के सामने रोने-धोने और पश्चाताप करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

 यह घटना कटिहार जिला के कुर्सेला थाना क्षेत्र के तीन गढ़िया ढाला के पास की है, जिसने ट्रेन से कटकर  अपनी जान दे दी. मृत युवक का नाम विकास कुमार मण्डल है जो कुर्सेला के दक्षिनी मुरादपुर पंचायत के तीन गढ़िया का रहने वाला था.

  मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय विकास कुमार मण्डल को अपनी पत्नी से घरेलु विवाद हुआ था और वह घर से ये बोलकर निकला की वो ट्रे न से कट कर अपनी जान दे देगा, पर घरवालों ने इसे हलके मे लिया, पर विकास घर से निकलकर तीन गढ़िया ढाला के पास पहुंच गया, थोड़ी देर बाद ट्रेन भी आ गयी और वह ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, पत्नी और परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक एक छोटी बच्ची का पिता था.युवक की मौत के बाद परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है.परिजनों ने आनन फानन मे शव को बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया.

कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image