Katihar:- बेवजह बंदूक लहराने से मना करना बुजुर्ग को महंगा पड़ गया, और सामने वाले ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.. यह सनसनीखेज वारदात कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के भेड़िया रहिका गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमेश चौहान सड़क से जा रहे थे, इसी दौरान सूरज चौहान बेवजह बंदूक लहरा रहे थे. उमेश ने सूरज चौहान को इस तरह सार्वजनिक स्थल पर बंदूक नहीं लहराने की अपील की जिनको सूरज बुरा मान गया और गुस्से में उसने उमेश पर गोली चला दी.
गोली की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई वहीं आरोपी सूरज वहां से फरार हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उमेश को कटिहार मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है.हालांकि पुलिस के अनुसार एयर गन से शूट करने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है, और आरोपी की तलाश कर रही है. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट