Daesh NewsDarshAd

कटिहार में सरस्वती पूजा में जागरण के नाम पर बार बालाओं का अश्लील डांस.

News Image

Katihar :-सरस्वती पूजा के मौके पर रात्रि जागरण कार्यक्रम के नाम पर अश्लील गानों पर बार बालाओं ने खूब फूहड़ता का प्रदर्शन किया, वहीं कार्यक्रम में लोग भी बार बालाओं के साथ थिरकते नजर आये।

 एक उदाहरण कटिहार के  फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत अंतर्गत गोपाल पट्टी घाट कालिया जा सकता है, जहां  सरस्वती मंदिर प्रांगण में सरस्वती पूजा की मौके पर आयोजित पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था,इसमें रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरण के कार्यक्रम के नाम  पर  बार बालाओं के द्वारा अश्लील और फूहड़ता भरे गानों पर खूब ठुमका लगाया। मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे से लेकर 5:00 बजे सुबह तक तेज आवाज में डीजे में अश्लील गाना बजते रहे और बार बलाओ द्वारा ठुमका लगाते रह गए। इससे समाज के कुछ लोगो ने पहुंचकर आपत्ति भी जताया लेकिन उसका कोई असर कार्यक्रम के संयोजक पर नही पड़ा।

जबकि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार डीजे बजाना, अश्लील कार्यक्रम करवाने पर जिला प्रशासन ने  प्रतिबंध लगाया है। उसके बावजूद उसे गंभीरता से नही लिया गया।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image