Daesh NewsDarshAd

कटिहार में प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बुलाया और फिर हो गया बड़ा कांड..

News Image

Katihar - प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिवार के द्वारा प्रेमी की पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. सूचना के बाद पुलिस  मामले की छानबीन में जुट गई है.

 हत्या की यह वारदात कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली ठाकुरबारी टोला की है. मिली जानकारी के अनुसार कुरसेला थाना क्षेत्र डुमरिया निवासी सुमन कुमार को प्रेम प्रसंग में पांच  प्रेमिका के परिजनों ने मारकर अधमरा कर दिया था। जिसकी मौत पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। मृतक के स्वजन ने हत्या का मामला को लेकर कुरसेला पुलिस को सूचना दिया है। जहां पुलिस मामले कि जांच में जुटी है। वही घटना को अंजाम देकर युवक की प्रेमिका तथा पिता मनोज कुमार साह मौके से फरार हो गया।

 मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के समीप ही सुमन शादी समारोह में शामिल होने के लिये गया था। जहां समेली के ठाकुरबाड़ी टोला निवासी प्रेमिका ने फोन करके मिलने बुलाया,प्रेमिका के पिता मनोज साह सहित उसके स्वजन को इसकी जानकारी मिल गयी। गुस्साये प्रेमिका के स्वजन ने सुमन काे हत्या करने के प्रयास मार पीट कर अधमरा कर दिया। मृतक के भाई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद खुशबू कुमारी ने सुमन के बहनोई बबलू कुमार सिंह बखरी निवासी तथा भाई डुमरिया निवासी अनिल कुमार सिंह को मोबाइल पर घटना कि जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद स्कार्पियो से खुशबू कुमारी के घर पहुंचकर देखा कि दो मंजिला मकान पर नीचे में सुमन कुमार बेहोशी के हालात में पड़ा हुआ था। जिसे आनन फानन में समेली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया। फिर कटिहार से पटना रेफर कर दिया. पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। भर्ती के आधे घंटे बाद सुमन कुमार की मौत हो गई।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image