Katihar - रात के अंधेरे में चोरी-चुपके मिल रहे प्रेमी प्रेमिका को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, और पंचायत के बाद दोनों की शादी करवा दी.
यह वाकया कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी गांव की है.मिली जानकारी के अनुसार मनसाही के मरंगी निवासी राजेश कुमार शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार शर्मा का मरंगी गांव के ही स्व लक्ष्मी प्रसाद चौधरी की पुत्री प्रियंका कुमारी के साथ पिछले आठ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था.बीती रात जब अभिषेक प्रियंका से मिलने उसके घर आया तो प्रियंका के परिजनों ने अभिषेक और प्रियंका को आपत्ति जनक हालत में देख लिया और फिर हंगामा शुरू कर दिया,जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पंचायत के लोगो को बुलाया गया। पंचायत में अभिषेक और प्रियंका ने कहा कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे से विवाह करना चाहते हैं. इसके बाद पंचायत में दोनों को विवाह करने की इजाजत दे दी.
फिर ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों प्रेमी युगल ने स्वेच्छा से एक दूसरे से विवाह कर लिया। इस दौरान मुखिया शंकर यादव, सरपंच मो जरीफ, पूर्व सरपंच प्रदीप यादव, बिजय सिंह यादव, पूर्व मुखिया नीरज यादव, राजद नेता संतोष यादव, सुभाष यादव, मिथुन यादव, निशु यादव, लक्ष्मण शर्मा, प्रवीन कुमार राजकुमार यादव, छोटेलाल यादव,पैक्स अध्यक्ष पांडव शर्मा, रतन यादव आदि मौजूद थे।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट