Daesh NewsDarshAd

मन की बात में PM मोदी ने एक बार फिर से आतंकियों को चेतावनी दी, जानें क्या कहा..

News Image

Patna :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों और उनके आकाओं को एक बार फिर से चेतावनी दी है, और हर हाल में उन्हें सजा देने की बात कही है.

 यह चेतावनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात की आज की एपिसोड में दी है. प्रधानमंत्री ने आज के एपिसोड की शुरुआत ही पहलगाम आतंकी हमले से शुरू की. उन्होंने कहा कि इस घटना से देश के 140 करोड लोगों का खून खौल रहा है. इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया है जब जम्मू कश्मीर में शांति लौट रही थी, लाखों की संख्या में पर्यटन जम्मू कश्मीर जा रहे थे और जम्मू कश्मीर खुशहाली की तरफ आगे बढ़ रहा था, देश और जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को रास नहीं आई और एक बहुत बड़ी जख्म घटना को अंजाम दिया है, आतंकी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो कर रहेगी और उन्हें अंजाम भुगतना ही होगा.

 मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अन्य मुद्दों की भी चर्चा की जिसमें उन्होंने वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन के हाल ही में हुए निधन की चर्चा करते हुए  उनके कार्यों पर प्रकाश डाला, और देश की उन्नति में उनके योगदान की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में म्यांमार में आए भूकंप के भी चर्चा की जिसमें भारत ने अपने हिसाब से सहयोग करने की कोशिश की.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image