Motihari :-मोतिहारी नगर निगम प्रशासन ने शहर के मेनरोड स्थित द्वारदेवी मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत वर्षों से अतिक्रमित दुकानों और गुमटियों को हटाकर प्रवेश द्वार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
इस संबंध में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने अतिक्रमणकारियों को चेताया है कि शहर को साफ, स्वच्छ, और सुंदर दिखने में सहयोग करें, अन्यथा जुर्माना के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।वहीं शहर के स्वर्ण व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे शहरवासी परेशान होते हैं और व्यापार भी प्रभावित होता है। उन्होंने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए धन्यवाद दिया है।चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने भी नगर निगम प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की है और कहा है कि यह बहुत ही सराहनीय है कि कई सालों से अतिक्रमित मंदिर को आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इसी तरह अन्य अतिक्रमण को भी हटाना चाहिए.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट