Daesh NewsDarshAd

मुजफ्फरपुर में दादा ने कसा तंज, तो पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी निर्मम हत्या..

News Image

Muzaffarpur - लव अफेयर्स की कहानी सुनकर जब दादा ने अपनी पोती पर तंज कसते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही, तो नाराज पोती ने दादा को रास्ते से हटाने के लिए बड़ी साजिश रच दी. पहले उसने यूट्यूब पर मर्डर करने के कई तरीके को देखा और फिर प्रेमी के साथ मिलकर सोए हुए दादा के निर्मम हत्या कर दी.

 यह मामला मुजफ्फरपुर जिले की है जहां दादा के तीखे बातों से तंग आकर पोती ने अपने प्रेमी के साथ खौफनाक साजिश रच कर यूट्यूब पर कत्ल करने का तरीका सीख कर अपने 68 वर्षीय दादी कौशल किशोर गुप्ता को मौत के घाट उतार दिया. घटना को इस प्रकार अंजाम दिया कि बगल के कमरे में सोए हुए माता-पिता को भनक तक नहीं लगी, क्योंकि उसने सब्जी में नींद की गोली मिलाकर माता-पिता को खिला दी थी.कमरे में लड़की के प्रेमी  ने पलंग के पौआ के नीचे रखें ईंट से दादा पर वार किया तो पोती ने सीने में 37 से 38 बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

 बता दे कि मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीघाट स्थित पूर्व मंत्री स्व. रमई राम के आवास के समीप और कब्रिस्तान के सामने सोमवार की रात 68 वर्षीय कौशल किशोर गुप्ता की रात में करीब 11 से 12 बजे हत्या की गई थी.

 इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि पोती को बार-बार किसी किसी बात पर दादा बोलते रहते थे, जिससे लड़की का कहना है कि तंग आ गई थी जिसके कारण 5 से 6 महीने पहले हुए कोचिंग वाले क्लासमेट से प्यार में बने प्रेमी के साथ कई बार साजिश रची, पर किसी ने किसी वजह से प्लान फेल हो जा रही थी लेकिन इस बार दोनों ने मिलकर दादा की हत्या कर ही  दी। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी मुजफ्फरपुर जिले के ही कुढ़नी थाना क्षेत्र के ही निवासी है जो मुजफ्फरपुर शहर में आकर cbse कोर्स के जरिए 11वीं की पढ़ाई करता था और 5 से 6 महीना पहले कोचिंग में लड़की से प्यार हुआ था और लड़की के घर के समीप ही लड़का रहता था। घटना की रात को लड़का के आने और जाने का cctv में फुटेज भी कैद हुआ है.पुलिस के अनुसार लड़की ने youtube से हत्या करने का तरीका एवं जानकारी ली, इसके बाद लड़की ने मेडिकल वाला ग्लव्स पहन कर हत्या की घटना को अंजाम दिया ताकि  फिंगरप्रिंट ना आए.

मुजफ्फरपुर से अरविंद कुमार अकेला की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image