Nalanda :- रात्रि में रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे पति-पत्नी के साथ अपराधियों ने रोक कर मारपीट लूटपाट की, और जब इन लोगों ने विरोध किया तो अपराधियों ने दोनों के साथ मारपीट की और पत्नी के साथ गैंगरेप किया, और सूचना के बाद जब पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने गई तो इन पर भी हमला कर दिया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
यह सनसनीखेज वारदात नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात की पति-पत्नी बाइक से एकंगरसराय स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. दोनों ने पहले पति के साथ मारपीट की, और 50 हजार नकद के साथ आभूषण को लूट लिया.जब महिला ने विरोध किया तो उसे भी पीटा गया. इसके बाद दोनों अपराधियों ने पति के सामने ही पत्नी के साथ गैंगरेप भी किया गया.
पटना की सूचना मिलने के बाद इस्लामपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे और डीएसपी गोपाल कृष्ण यहां पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. पति पत्नी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, और रेप एवं लूट का मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.
पुलिस ने शोभा बिगहा गांव के निवासी कौशलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं सोमवार की रात जब पुलिस दूसरे आरोपी बबलू को पकड़ने के लिए जहनपुर गांव में छापेमारी करने गई तो गांव वालों ने हमला कर दिया.इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस हमले के बाद पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.