Nalanda:- बेखौफ बदमाशों ने देर रात्रि घर की छत पर सो रहे बुज़ुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई.
हत्या की यह घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की है. मृतक की पहचान सुरेश यादव के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.
मृतक के पुत्र ने बताया कि एक साल पूर्व बच्चों के बीच खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गांव के ही एक परिवार की ओर से लगातार पिता पुत्र को जान मारने की धमकी दी जा रही थी. उसी को लेकर देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच घर की छत पर बदमाश बांस की सीढ़ी के जरिए चढ़ गयाे और वहां सो रहे पिताजी के सीने एवं पीठ में दो गोली मार भाग निकला. पिताज़ी के चिल्लाने की आवाज पर हुए लोग छत पर गए और फिर उन्हें खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
इस संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर जांच में जुट चुकी है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया है. FSL की टीम आकर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी विवाद प्रतीत होता है आगे जांच के बाद पता चलेगा कि किस लिए हत्या की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट