Nalanda :- होली से ठीक पहले नालंदा जिला में अपराधियों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी, इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मामला बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर विगहा गांव की है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. इस घटना में अधेड़ बूरी तरह ज़ख़्मी हो गया. ज़ख़्मी की पहचान 50 वर्षीय शंकर चौहान के रूप में की गई है. बदमाशों ने अधेड़ को दो मारी है, जिसमें एक गोली पेट व दूसरा हाथ में लगी है. घटना के बाद परिजन व आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है, कि स्थानीय सरपंच ने दोनों पक्ष को पंचायत में बुलाकर समझौता करा दिया था. लेकिन शाम होते ही एक पक्ष को समझौता नागवार समझा और हत्या की नियत से मौक़ा मिलते ही अधेड़ को गोली मार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
सूत्रों की मानें तो ट्यूशन पढ़ने के दौरान 3 माह पूर्व गांव के ही युवक युवती में दोस्ती हुई और दोनों के बीच फ़ोनपर लंबी बातें शुरू हुई तो इसकी भनक एक पक्ष वाले को लगी तो कहासुनी हुई फ़िर इसके लिए गांव में पंचायती के ज़रिए मामला सुल्ह करने का प्रयास किया गया, लेकिन एक पक्ष नहीं माना और आवेश में आकर गोली मार दिया. वहीं, इस संबंध में बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि बदमाशों कि गिरफ्तारी के छापेमारी किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट