Join Us On WhatsApp

नालंदा में मां-बेटे की एक साथ निकली अर्थी, पूरे गांव में मातम..

In Nalanda, mother and son's funeral procession was taken ou

Nalanda :- पहले मां और फिर कुछ घंटे बाद बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. यह मामला नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर गांव की है.यहां रविवार को मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठने से पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. 

परिवार वालों ने बताया कि स्व. मुंशी दास के पुत्र जन्मेजय कुमार शौच के लिए गांव से बाहर गौरेया स्थान गए थे. इसी दौरान वे बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आ गए, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकंगरसराय में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.बेटे मौत से महज कुछ ही घंटे पहले शनिवार की रात मां मां मुन्नी देवी का 80 वर्ष के उम्र में स्वर्गवास हो गया है.

 रविवार को मां और बेटे की अर्थी एक साथ उठी और फतुहा गंगा घाट पर दोनों की चिता एक साथ जलाई गई. अधेड़ मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. परिजनों  द्वारा करंट लगने से मौत की बात बताई जा रही है.


रिपोर्टर - मो. महमूद आलम

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp