Nalanda:- पुजारी का बेटा और भतीजा ही मंदिर में लूटपाट का मुख्य आरोपी निकला है, जिसके बाद नालंदा पुलिस में इनके खिलाफ कार्रवाई की है.
बताते चलें कि नालंदा जिले के राजगीर श्वेतांबर धर्मशाला कार्यालय से नौलखा मंदिर की तीन दानपेटियां लूटी गई थी, और नाइट गार्ड को धारदार हथियार से हमला कर घायल किया गया था.इस कांड में मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा और भतीजा समेत 5 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, और उसके पास से लूटे गए 8,05,090 रुपए नकद, देसी पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक भी बरामद किया है.
जिले के SP भारत सोनी ने बताया कि रविवार की रात करीब ढाई बजे मंदिर में लूट की सूचना मिलने के बाद विशेष टीम गठित कर तकनीकी और मानवीय आधार पर जांच शुरू कर साक्ष्य संकलन किया गया. जांच में यह साफ हुआ कि लूट की साजिश मंदिर के अंदर से ही रची गई थी. गिरफ्तार आरोपियों में मंदिर के पुजारी का बेटा विनीत कुमार, भतीजा परमीत तिवारी, धर्मशाला का सुपरवाइजर बच्चन उपाध्याय तथा नवादा और वारिसलीगंज निवासी दो अन्य युवक शामिल है. सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया है.
एसपी ने बताया कि लूट के पीछे दानपेटियों में रखे धन और जेवरात को लेकर लालच मुख्य कारण था. मंदिर में तैनात नाइट गार्ड सुदल राम पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया था. उनके हाथ की अंगुली कट गई थी. उन्हें तत्काल इलाज के लिए पटना के रुबन अस्पताल में भेजा गया, जहां वे अब खतरे से बाहर हैं. घटना की योजना पूर्व से तैयार की गई थी. सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दीवार फांदते दिखे थे. एक गार्ड को बंदी बनाकर और दूसरे पर हमला कर लुटेरे नकदी और जेवरात बोरे में भरकर फरार हो गए थे. एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा. घटना में प्रयुक्त कपड़े, मोबाइल फोन और वाहन भी जब्त कर लिए गए हैं. आरोपी स्थानीय निवासी है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट