Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कोर्ट से हाजिरी लगाकर लौट रहे E रिक्शा चालक की हत्या, पत्नी पर लगे आरोप..

In Nalanda, the wife got her husband killed

Nalanda :-उत्तर प्रदेश के मेरठ के बाद अब बिहार के नालंदा में पत्नी के द्वारा अपने ही पति की हत्या कराने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान धर्मवीर यादव के तौर पर की गई है. 

घटना के संबंध में मृतक के भाई  मिथलेश यादव ने बताया कि चंडी थाना क्षेत्र हथकट्टा रोड मोड़ के समीप उनके भाई की गोली मार कर उसे समय हत्या कर दी जरूर है कोर्ट में हाजिरी लगाकर अपने ई रिक्शा से लौट रहे थे.

 गौरतलब है कि ई रिक्शा चालक धर्मवीर यादव का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और इसको लेकर  तलाक़ का केस हिलसा कोर्ट में चल रहा है.गुरुवार को धर्मवीर अपने ही ई रिक्शा से हिलसा कोर्ट में तलाकनामे के केस में हाजिरी लगाने के बाद अपना गांव गोपी बीघा लौट रहा था. तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने चलती ई रिक्शा में चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने इस घटना को लेकर पत्नी को ही जिम्मेवार ठहराया है. उनका का आरोप है कि धर्मवीर यादव की हत्या पत्नी ने ही करवाई है. खेत में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी किसान ने कहा कि गोली चलने की आवाज पर जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.

 सूचना मिलने पर डीएसपी हिलसा सुमित कुमार के साथ दो थानों की पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है. परिवार वाले जो बात बता रहे हैं, इस बात की भी छानबीन की जा रही है.जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा.

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp