Danapur :- पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे टहल रहे दो युवकों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया यह घटना चेसी गांव के ब्रह्मस्थान मंदिर के पास की है.
मिली जानकारी के अनुसार जिन्हें गोली मारी गई है उसका नाम बिट्टू कुमार और दीपू कुमार है.ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल, नौबतपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स, पटना रेफर कर दिया।फिलहाल फायरिंग के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।फुलवारी शरीफ एस डीपीओ-2 दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली लगने की सूचना मिलने के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए एम्स, पटना भेजा गया है।मौके पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।घटनास्थल से खोखे बरामद किए गए हैं
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट