Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भागलपुर के नवगछिया में पहले वार्ड पार्षद के बेटे के हाथों से चाय पी और फिर गोली मार दी..

In Navagachia, first the ward councillor's son was shot.

Bhagalpur :- जमीनी विवाद में महिला वार्ड पार्षद के बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी है जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस घटना के बाद परिवार समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह घटना  भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र की है जहां इन दोनों अपराधी घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछले सप्ताह  केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे के बीच जमीन विवाद में गोली चली थी। अब नगर परिषद नवगछिया के वार्ड नंबर 6 सिमरा में पारिवारिक जमीन विवाद में गोलीबारी हुई। वार्ड पार्षद पूनम देवी के बेटे बबलू झा को अपराधियों ने गोली मारी है.उनका इलाज भागलपुर के निजी अस्पताल में डॉक्टर एन. के. यादव के क्लीनिक में चल रहा है।  

घायल बबलू झा ने बताया कि कुछ लोग मिलने आए। उन्होंने कहा कि वे भागलपुर से आए हैं और बात करनी है। बातचीत के दौरान वे धीरे-धीरे घर से बाहर ले गए और पीछे से गोली मार दी। इसके बाद क्या हुआ, याद नहीं। बबलू झा ने महेश के बेटे चितरंजन, रंगरा के भगवान ठाकुर, अशोक ठाकुर समेत कुछ और लोगों के नाम लिए। बबलू झा की पत्नी ने बताया कि उनके पति ने चाय बनाने को कहा। चाय पीने के बाद तीन लोग मोटरसाइकिल से घर आए। विवाद सुलझाने की बात करने लगे। बातचीत के दौरान सभी बाहर निकले और अचानक उनके पति को पीठ में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बाहर आए तो पति जमीन पर गिरे थे। आनन-फानन में भागलपुर ले गए। इलाज डॉक्टर एन. के. यादव के क्लीनिक में चल रहा है। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर वर्षों से झगड़ा चल रहा है। पति के चाचा चंदन झा से पुरानी दुश्मनी है। विवाद की जड़ जमीन का बंटवारा है।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp