Nawada :- मानवता को संसार करने वाली घटना बिहार के नवादा में हुई है जहां चॉकलेट खिलाने के बहाने महज 6 साल की एक बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है,वहीं शिकायतके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. एक बहशी युवक ने नाबालिग को अपना शिकार बनाया है. मामले की सूचना पर नवादा एसपी अभिनय धीमन खुद ही सीतामढ़ी थाना पहुंच कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को गांव के लोगों ने बच्ची को अपने साथ ले जाते देखा था.इधर बच्ची के नहीं मिलने पर माता पिता गांव में ढूंढ रहे थे तभी लोगों ने बच्ची को एक युवक को अपने साथ ले जाने की बात बताई जिसके बाद बच्ची के माता पिता अपनी पुत्री को ढूंढने निकले ही थे कि रोते बिलखते बच्ची अपने घर आई और पूछने पर सारी बात बताई जिसके बाद पीड़ित माता पिता थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की.
शिकायत मिलते ही एसपी के निर्देश पर आरोपी युवक की पहचान करते हुए बजनाथपुर गांव निवासी विवेक कुमार को महज चंद घंटे में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि पीड़ित बालिका को 164 के कलमबद्ध बयान दर्ज कराने हेतु माननीय न्यायालय में भेज दिया.
नवादा से हिमांशु की रिपोर्ट