Join Us On WhatsApp

राजधानी पटना में थार ने 7 लोगों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने लगाई आग...

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक थार चालक ने सात लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थार में आग लगा दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने...

In Patna a Thar ran over 7 people.
राजधानी पटना में थार ने 7 लोगों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने लगाई आग...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी घटना राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां एक थार चालक ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया है जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थार में आग लगा दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं मामले की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर थार गाड़ी में लगी आग बुझाने की कोशिश में जुट गई है। इसके साथ ही सभी जख्मी लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजधानी पटना के गोला रोड में एक थार चालक ने सात लोगों को कुचल दिया। घटना में सभी लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि एक थार चालक ने एक साथ सात लोगों को रौंद डाला। इस दौरान कुछ लोग वाहन में फंस गए लेकिन उसका चालक रुकने की बजाय  भागने की कोशिश में लगा था। बाद में स्थानीय लोगों ने किसी तरह घेर कर गाड़ी को रोका और उसमें फिर आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार का चालक नशा में था जिसने एक साथ 7 लोगों को कुचल  डाला

यह भी पढ़ें     -       मुस्लिम प्रेमी के साथ भागी युवती जब लौटी तो परिजनों ने..., विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा...

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया साथ ही सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले को लेकर दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन ने कई लोगों को रौंद दिया है। सभी जख्मियों को अस्पताल पहुँचाया गया है वहीं आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी है जिसे अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। थार पूरी तरह से जल कर राख हो गई है वहीं आरोपी थार चालक की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें     -       पहले काट दी बिजली फिर दुबारा जोड़ने के लिए मांग रहे थे घूस, पीड़ित ने शिकायत की तो फिर...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp