Danapur :- मां के साथ शादी समारोह से लौट रहे बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है यह सनसनीखेज वारदात राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के भट्टा रोड निवासी चंदन के रूप में हुई है.
मृतक की मां देवमुनि देवी ने बताया कि वह अपने बेटे चंदन के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही थीं। लौटते वक्त बाइक सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी को रोका। अपराधियों ने उनसे मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली। चंदन ने विरोध करते हुए उनसे पूछा, "क्या हुआ मुकेश भैया, क्या दिक्कत है?"
इसपर आरोपित मुकेश ने गुस्से में आकर पिस्तौल निकाल ली। देवमुनि देवी ने शोर मचाकर मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन तब तक मुकेश ने चंदन को गोली मार दी। गोली लगने से चंदन की मौके पर ही मौत हो गई
एस डी पी ओ दानापुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात्रि चंदन नामक युवक जो भट्ठा रोड का रहने वाला है उसकी गोली मारकर मुकेश ने हत्या कर दी है दोनों का आपराधिक इतिहास है दोनों पूर्व में जेल जा चुका है. शव को दानापुर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम करा दिया गया है. आरोपी मुकेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट