Danapur :- जमीनी विवाद में नाती ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी नानी और अन्य लोगों को गोली मार दी, और मौके से फरार हो गया, घायल नानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के डुमरी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना में स्वर्गीय राम रत्न राम की पत्नी आशा देवी, उनकी बहू अनिता देवी, बेटा चंदन कुमार और दूसरे पक्ष से संजीव उर्फ टॉनी घायल हुए। सभी को तत्काल बिहटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए आशा देवी को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से एक बुलेट और एक मोबाइल बरामद हुआ है। घायल चंदन कुमार के अनुसार, जमालपुर के बिल्ली गोप, गोलू कुमार, राहुल कुमार समेत करीब 20 अपराधियों ने उनके घर पर हमला कर गोलियां चलाईं, जिससे चार लोग घायल हो गए।घायल आशा देवी ने बताया कि हमले के पीछे उनके नाती और उसके साथी शामिल हैं। ये जमीनी विवाद को लेकर पहले भी धमकियां देते रहते थे और बीती रात घर में घुसकर करीब पांच राउंड फायरिंग की और मारपीट भी की।
इस घटना को लेकर दानापुर एसडीपीओ टू पंकज मिश्रा ने बताया कि बिहटा के डुमरी गांव में जमीनी विवाद के कारण यह झड़प हुई। आशा देवी को गोली मारने वाला उनका ही नाती है। यह विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट