Danapur :-राजधानी पटना में जहां एक ओर पुलिस प्रशासन अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम मीटिंग कर रहा था, वहीं दूसरी ओर फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार हत्या कर दी गई।
यह घटना फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत मौला बाग नया टोला की है, जहां प्रेम प्रसंग की वजह से एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त की गोली मार दी. गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में परिजनों ने पटना एम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी बॉबी ने बताया कि मृतक अफरोज हमलोगों के साथ बैठा था। कुछ दोस्त पब्जी गेम खेल रहे थे, जबकि अफरोज इंस्टाग्राम चला रहा था। इसी दौरान छोटू उर्फ़ हैदर वहां पहुंचा और अचानक अफरोज को गोली मार दी। गोली लगते ही अफरोज घायल होकर गिर पड़ा।घटना से वहां मौजूद लोग घबरा गए और तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर एम्स पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया.
घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फुलवारी शरीफ थाना में पदस्थापित एसआई प्रभाकर कुमार ने बताया कि उन्हें मौला बाग में युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को एम्स में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान करने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट