Daesh NewsDarshAd

पटना में शराब तस्करों की गाड़ी ने बारातियों को कुचल दिया..

News Image

Danapur :- बड़ी खबर राजधानी पटना शहर जहां अवैध शराब की तस्करी करने वाली गाड़ी ने बारातियों को कुचल दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

 मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक फोर व्हीलर में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने जब संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया, तो फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पटना एम्स के पास वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और बारात में शामिल लोगों को रौंदते हुए फरार हो गया।इस हादसे में बारात में शामिल कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों और बारातियों ने बहादुरी दिखाते हुए उक्त वाहन का पीछा किया और उसे फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत एम्स रोड पर पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और आक्रोशित भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी।पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जप्त कर थाना ले गई। तलाशी के दौरान गाड़ी से सैकड़ों लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वाहन में सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जो शराब के नशे में धुत था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह शराब होली के मौके पर बड़े पैमाने पर सप्लाई की जानी थी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। फरार शराब माफियाओं की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image