Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में हॉस्पिटल डायरेक्टर की हत्या पति ने ही कराई!जानें वजह..

In Patna, the hospital director was murdered by her husband,

Patna :- अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने ही एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या की साजिश रखी थी और अब पुलिस ने इस हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए पति और अस्पताल की एक महिला कर्मी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

 पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक सुरभि के पति राकेश रोशन उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश के साथ ही पुलिस ने देवर रमेश कुमार एवं अनिल कुमार और अस्पताल की एक महिला स्टाफ को भी गिरफ्तार किया है. अधिकारी की माने तो राकेश का एक महिला स्टाफ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका सुरभि विरोध कर रही थी यही वजह है कि राकेश ने उसे अपने रास्ते से हटाने का फैसला किया. अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज के साथ पहले मारपीट और फिर गोली मारने की बात कही है, उसके बाद सबूत को मिटाने की भी कोशिश की गई. पुलिस को घटना के 2 घंटे बाद जानकारी दी गई.

 बताते चलें की सुरभि के पिता की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की थी इस शिकायत में अस्पताल के कर्मी और नजदीकी पर भी हत्या में शामिल होने की आशंका जताई गयी थी.

 बताते चलें की मृतका सुरभि के पति राकेश काफी शार्प माइंडेड आदमी है. वह पहले एक दूसरे अस्पताल में चतुर्थ वर्गीयकर्मी के रूप में काम करता था. सरकारी मेडिकल स्कीम में अधिकारियों से सेटिंग करके अस्पताल को करोड़ों रुपए का मुनाफा देने लगा इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की लॉबी में उसकी पकड़ मजबूत होते चली गई और उसने काफी पैसे कमाए जिसके बाद खुद का अस्पताल खोल लिया. 

 राकेश और सुरभि की शादी 2017 में हुई थी. कम समय में ही काफी तरक्की होने के बाद राकेश अपने मनमर्जी के अनुसार काम कर रहा था अस्पताल के ही एक महिला कर्मी के साथ उसके अवैध संबंध थे जिसका विरोध उसकी पत्नी सुरभि करती थी और  यही विरोध की हत्या की वजह बन गई.


पटना सिटी के ASP अतुलेश झा ने बताया कि सुरभि राज हत्याकांड में पति, देवर समेत अलका नाम की एक महिला के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.पटना के अग़मकुंआ थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की उनके चेंबर में सात गोली मारकर हत्या कर दी थी.

दिनदहाड़े सुरभि पर हमले के बाद आनन-फानन में उन्हें पहले अपने ही अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया. जहां एक्सरे में उनके शरीर में तीन गोली की मौजूदगी सामने आई. वहीं, करीब एक घंटा बाद जब उनकी हालत और बिगड़ गई तो सुरभि को एम्स ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हत्याकांड के बाद कई सवाल भी उठने लगे थे. साथ ही अस्पताल के स्टाफ भी शक के दायरे में आ गए थे. संचालिका के रूम के आसपास एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. पुलिस ने मामले में स्टाफ से काफी पूछताछ भी की, लेकिन संतुष्ट जवाब नहीं मिला था.

 पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से पांच से छः गोली के खोखे अस्पताल प्रबंधन ने दिया था. अस्पताल में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला ने बताया कि वो जब दिन में तीन बजे घर गई तो अस्पताल के एक स्टाफ ने फ़ोन पर उन्हें बताया की सुरभि राज मैडम खून की उल्टी कर रही हैं. जिसके कारण मैडम के रूम में खून फ़ैल गया है. उसे साफ करना है. साफ सफाई करने वाली कर्मचारी तेतड़ी देवी जब खून साफ कर रही थी तो फर्स पर पांच खोखा मिला था. वहीं, जिस रूम में हत्या हुई उसके ठीक बगल वाले रूम में पंद्रह लोगों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था और किसी ने कैसे एक भी गोली चलने की आवाज नहीं सुनी? उसके बाद खून के सभी धब्बे साफ क्यों कर दिया गया. पुलिस को इस समय से अस्पताल प्रबंधन पर शक होने लगा था, और बाद में सुरभि के पिता ने भी रिश्तेदारों और अस्पताल कर्मचारी पर हत्या में शामिल होने का अंदेशा जताया था.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp