Purnia :- प्रेमिका से वीडियो कॉलिंग के दौरान बात करते हुए प्रेमी ने खुदकुशी कर ली । घटना पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना के मझली चौक की है।
इस सम्बन्ध में मृतक जय किशोर साह के भाई संतोष कुमार ने कहा कि उसकी प्रेमिका निशा कुमारी ने ही वीडियो कॉल कर उसे खुदकुशी के लिए उकसाया। जिस कारण जय किशोर ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है। उन्होंने कहा कि निशा और जय किशोर में पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 2 दिन से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। रात में करीब 11:00 बजे दोनों में वीडियो कॉल से बात हुई है । इस दौरान भी लड़की ने लड़का को काफी टॉर्चर किया। इस मानसिक टॉर्चर के कारण उसने फांसी का फंदा लगाकर घर में ही खुदकुशी कर लिया।
संतोष ने कहा कि 7 फरवरी को रांची में उसकी शादी थी । जिसमें भाई जय किशोर भी पहुंचा था। लेकिन प्रेमिका ने दूसरे ही दिन फोन कर उसको बुला लिया। अभी परिवार में शादी की खुशी लोग मना रहे थे,तभी भाई के मौत की सूचना से पूरा परिवार हिल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने लड़की की गिरफ्तारी की मांग की है ।
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट