Saharsa :-तीन बच्चों के पिता को 5 बच्चों की मां से प्रेम हो गया और वह उससे प्रेम विवाह कर अपने घर ले आया, जिसके बाद उसकी पहली पत्नी ने घर से लेकर सड़क तक बवाल काटा. इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसके बाद आम लोग इस घटनाक्रम को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह मामला सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के डिगा चौक की है. मिली जानकारी के अनुसार यहां के रहने वाले तीन बच्चों के पिता राजेश कामत और पांच बच्चों की मां रेखा देवी को एक दूसरे से प्यार हो गया। काफी दिनों तक दोनों चोरी चुपके मिलते रहे और फिर चोरी चुपके ही दोनों ने शादी कर ली।
शादी के बाद राजेश अपनी नई पत्नी रेखा को लेकर घर पंहुचा तो उसकी पहली पत्नी मीना ने दोनों को घर घुसने से रोक दिया. जब राजेश ने दोनों को एक साथ रखने की बात कही तो पहली पत्नी मीना सड़क पर ही बवाल करने लगी. राजेश की दोनों पत्नियों के बीच धक्का मुक्ति होने लगे इसके बाद हंगामा हो गया और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पूरे मामले पर राजेश ने कहा कि वह दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता है। वहीं पति के द्वारा दूसरी शादी करने से नाराज मीना देवी ने कहा कि हमारे तीन बच्चे हैं। मैंने कर्ज लेकर बेटी की शादी कराई। लेकिन मेरे पति ने बिना सोचे-समझे दूसरी शादी कर ली। अब हमारा परिवार टूटने वाला है। इसलिए चाहती है कि उसके पति और नव नवेली पत्नी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे.