सहरसा: बिहार में इन दिनों निगरानी की टीम भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और लगभग प्रति दिन गिरफ्तारी भी हो रही है। इसी कड़ी में निगरानी की टीम ने सहरसा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मी को निगरानी की टीम अपने साथ लेकर गई जिसे भागलपुर में विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - रोजगार के लिए दिए जाने वाले दस हजार रूपये दो पुरुषों को भी मिला, लौटाने के नोटिस पर कहा 'हम तो गरीब हैं...'
इस संबंध में बात करते हुए निगरानी के डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सहरसा के अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार के विरुद्ध स्थानीय रणबहादुर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन के परिमार्जन के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के आधार पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई और आरोपी राजस्व कर्मी को 5 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। फ़िलहाल निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ लेकर चली गई और पूछताछ के बाद भागलपुर विशेष निगरानी कोर्ट में पेश करेगी।
यह भी पढ़ें - BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, इस बात की अटकलों को मिल रहा बल...