Daesh NewsDarshAd

सहरसा में रसोईया संग बिस्तर गर्म करते मिले मास्टर साहब, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा..

News Image

Saharsa :- इन दोनों बिहार के अलग-अलग इलाकों से सरकारी शिक्षकों के प्रेम प्रसंग एवं अजीबोगरीब हरकत की कई खबरें आ रही है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग की काफी फजीहत हो रही है.

ताज़ा मामला सहरसा जिले का है, जहां रात्रि के अंधेरे में स्कूल में ही प्रेमी शिक्षक और प्रेमिका रसोईया अपनी शारीरिक भूख को मिटाने लगे, सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने  जमकर हंगामा किया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 यह मामला जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गोरदह की हैं, शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले स्कूल को यहां के एक शिक्षक और स्कूल में कार्यरत रसोईया ने यहां के कमरे को बेडरूम बना लिया था. इसकी सूचना मिलने पर

 ग्रामीण ने इकट्ठा होकर रात्रि में ही शिक्षक को रसोईया के साथ शारीरिक संबंध बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीण ने आनन-फानन में सलखुआ पुलिस को फोन कर बुलाया घटना स्थल पर पुलिस आकर गेट खोलने को कहा तो शिक्षा के नानपुर करने लगा उसके बाद पुलिस ने गेट तोड़ने की चेतावनी दी तो फिर शिक्षक  गेट खोल कर बाहर निकले  को तोड़ने. उस दौरान अश्लील हरकतें का वीडियो ग्रामीण ने  बनाकर  सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीण आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 वहीं सलखुआ थानाध्यक्ष के अनुसार  मध्य विद्यालय गोरदह स्कूल में पदस्थापित शिक्षक एवं रसोईया हैं। जहां स्कूल में छात्रों को शिक्षक पढ़ाने का काम करते थे वहीं रसोईया खाना बनाने का काम करते थी। इन दोनों में प्रेम -प्रसंग का मामला था प्रेम-प्रसंग में कोई कार्रवाई नहीं होती है. आप ग्रामीण शिक्षा विभाग से आरोपी शिक्षक और रसोईया के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं कि क्योंकि इससे  स्कूल और आसपास का माहौल खराब हो रहा है, देखना है कि शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करती है.

 सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image