Daesh NewsDarshAd

सहरसा में कपड़ा पहनने के विवाद में छोटी बहन ने बड़ी की निर्मम हत्या कर दी..

News Image

Munger :- 13 साल की लड़की की हत्या का खुलासा मुंगेर पुलिस ने किया है. मामूली विभाग में उसकी छोटी बहन ने ही बड़ी बहन की हत्या कर दी थी.

 बताते चलें कि  शुक्रवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नया टोला बेनीगीर निवासी मो फखरुद्दीन की 13 वर्षीय पुत्री समीरा परवीन की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।  जिस वक्त हत्या हुई उस समय घर के पुरे सदस्य अलविदा रोजे का जुम्मे की नवाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए थे। वही घर में समीरा अपनी छोटी बहन के साथ थी। जब परिजन मस्जिद से नवाज पढ़कर वापस घर आये तो पता चला की समीरा की किसी ने घर में ही घुसकर  कुल्हड़ी से बेहरमी से हत्या कर दी है।  जिसके बाद परिजन ने  समीरा को सदर अस्तपताल में भरती कराया जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वही घटना के बाद मुंगेर  एसपी सैयद इमरान मसूद खुद पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जाँच शुरू कर दी । जिसके बाद पुलिस ने घर के कई सदस्य को पूछ ताछ के लिए मुफसिल थाना ले कर आयी जहा काफी पूछ ताछ के बाद समीरा की 11  वर्षीय छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बड़ी बहन की कुल्हड़ी से बेहरमी से हत्या की है।  

इस सम्बन्ध में एसपी सैयद इमरान मसूद ने समीरा हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि जिस वक्त घटना हुई थी उस समय फकरूदीन की दो बेटी घर में अकेली थी। दोनों बहनो के बीच कपड़े पहनने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद छोटी बहन घर में  रखे कुल्हड़ी से अपनी बड़ी बहन पर हमला कर दिया और उसकी निर्मम तरिके से हत्या कर दी।  उन्होंने कहा की मृतका के पिता के आवेदन पर प्रथामिकी दर्ज की गई थी।  उन्होंने कहा की कांड दर्ज कर जेजेबी (जुबेनाइल जस्टिन बोर्ड ) के समक्ष  प्रस्तुत करेंगे.

 मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image