Chapra - बड़ी खबर सारण जिले से है जहां लोड पाठ का विरोध करने पर अपराधियों ने पिता और पुत्र को गोली मार दी, दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं इस घटना के बाद परिवार समेत पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बदलपुरा गांव में हुई है. जहां, बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी है. वहीं उसके पिता को भी पिस्टल के बट से मार कर जख्मी किया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों के द्वारा शोर मचाए जाने पर सभी अपराधी भाग खड़े हुए. गोली लगने से जख्मी युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बदलपुरा गांव निवासी उदय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत सिंह बताया गया है, जो कि दिल्ली रह कर अपनी कंपनी चलाता है।
छठ पर्व को लेकर आज सुबह दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद अपनी कार से घर लौटा ही था और घर के बरामदे में चाय पी रहा था, उसी वक्त आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुसे और लूटपाट करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार करीब 8 अपराधी उनके घर से कुछ कदम की दूरी पर बाइक खड़ी कर पहुंचे और घर में घुसकर महिलाओं के शरीर से गहना छीनने लगे. परिवार वालों के विरोध करने पर सूर्यकांत के पैर में गोली मार दी गई है. वही उस दौरान उनके साथ बैठे पिता के सिर पर भी पिस्टल के बट से प्रहार कर जख्मी किया गया है. जख्मी पिता पुत्र दोनों का उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है.
सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी सूर्यकांत सिंह और उसके पिता ने बताया कि वे लोग घर के बथान में बैठकर चाय पी रहे हैं तो उसी वक्त 8 अपराधी बाइक से पहुंचे और घर से 50 गज की दूरी पर बाइक खड़ी करने के बाद वे लोग धड़धड़ाकर उनके घर में घुस गए और महिलाओं के शरीर से गहना छीनना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन लोगों के द्वारा फायरिंग करनी शुरू कर दी गई. वही एक अपराधी को सूर्यकांत के द्वारा पकड़ लिया गया तो अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी. इसके बाद उन लोगों ने शोर मचाया तो अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक स्टार्ट कर भाग निकले.
उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम के द्वारा उपचार के दौरान पिता-पुत्र दोनों का x-ray कराया गया. जिसमें पाया गया कि गोली सूर्यकांत के जांघ को छेद कर पार हो चुकी है.इस मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर राजकिशोर सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी हासिल की.इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट