Sheohar:- 'आपका बिजली बिल बकाया है.'यह बात सुनकर एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उसे बुजुर्ग की मौत हो गई, इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
यह मामला शिवहर जिले के नया गांव वार्ड नंबर 1 की है. मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कनीय अभियंता चंद्रकांत और सहायक अभियंता शशि तिवारी बिजली बिल को लेकर नया गांव के वार्ड नंबर एक में जीतू राम के यहां यहां गए थे, वहां जाकर कर्मियों ने कहा कि आपका कुछ बिजली बिल का राशि बकाया है. यह सुनकर बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.इसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे. सूचना के बाद तत्काल पुलिस वहां पहुंची और हंगामा को शांत कराया.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस संबंध में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
शिवहर से सौरभ की रिपोर्ट