Sitamarhi - दादी अपने पोते और पोती के लिए कसाई बन गई, अपने दूसरे बेटे के सहयोग से पोते और पोती को खाने में जहर दे दिया जिसकी वजह से पोती की मौके पर मौत हो गई जबकि पोता जीवन और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है.
यह सनसनीखेज वारदात सीतामढ़ी जिले की है. मेरी जानकारी के अनुसार जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया में जमीनी विवाद के कारण दो बच्चों को चाचा और दादी ने जहर दे दिया जिसमें कृति कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि कृष कुमार नाम का बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना की सूचना के बाद पहुंचे सदर डीएसपी राम कृष्ण कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है सभी लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मुकेश साह का अपने भाई कमलेश साह और माता सीता देवी से विवाद चल रहा है इसी को लेकर जब मुकेश शाह की पत्नी रीता देवी घास लाने खेत चले गई थी.इसी बीच कमलेश शाह ने अपनी मां सीता के साथ मिलकर रीता देवी के दो बच्चों को जहर दे दिया. सूचना मिलने के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 7 वर्षीय कृति की मौत हो गई है जबकि 6 वर्षीय कृष इलाजरत है।
सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट