Supaul:- गांजा की डिमांड पूरी नहीं करने पर एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई.यह सनसनीखेज मामला सुपौल जिले के नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव की है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय हरेराम सिंह के रूप में हुई है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरेराम सिंह बाजार से दूध बेचकर अपने घर ब्रह्मपुर लौट रहा था। इसी दौरान गाँव के ही पास एक सख्स पंकज ने उनसे टोक नमस्कार किया और फिरउससे गांजा की डिमांड की, पर हरेराम सिंह ने उस सख्स की गांजा की डिमांड पूरी नहीं की। जिससे आक्रोश में आकर उस सख्स ने हरेराम सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें हरेराम सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में लोग स्थल पर पहुंच गए। किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई।
इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सख्स पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.इस बाबत सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या मामले में आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-अमरेश कुमार, सुपौल