Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुपौल में दबंगों ने बुजुर्ग नाई की कुदाल से काट कर हत्या की, जानें वजह...

In Supaul, the bullies killed an old barber by chopping him

Supaul:-  मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई, इस हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 हत्या की यह घटना सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के भट्टाबाड़ी में हुई है. मृतक का नाम 65 वर्षीय नाई जगदीश ठाकुर है। मिली जानकारी के अनुसार  झखाड़गढ़ जगदीश ठाकुर नाई का काम भी करता था।वह प्रमोद साह के बुलावे पर वह बाल दाढ़ी काटने उसके घर गए थे।मृतक के परिजनों का आरोप है कि बाल दाढ़ी बनाने के दौरान ही बुजुर्ग नाई जगदीश ठाकुर की किसी बात को लेकर प्रमोद साह से कहासुनी हो गई। आरोप लगाया गया है कि इसी से आक्रोश में आकर प्रमोद साह के परिजनों ने बुजुर्ग नाई पर कुदाल से हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग नाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए CHC छातापुर लाया गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए नेपाल के बिराटनगर अस्पताल लेकर चले गए। जहां इलाज के क्रम में ही बुजुर्ग की मौत हो गई।

मौत के बाद बुजुर्ग का शव घर पहुंचा तो मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने छातापुर थाना गेट के सामने ही कुछ देर हंगामा भी किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामला को शांत कर दिया गया।

उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज घटना की जांच में जुट गई है। छातापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट- अमरेश कुमार, सुपौल।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp