Daesh NewsDarshAd

वैशाली में बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक 6 लोगों को रौंदा,4 की मौत..

News Image

Hajipur :- तेज रफ्तार से जा रही बेकाबू ट्रक में एक के बाद एक छह लोगों को रौंद दिया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस हादसे से के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, नाराज लोगों ने सड़क जाम कर काफी देर तक हंगामा किया 

  यह हादसा वैशाली- मुज़फ़्फ़रपुर मार्ग पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के  फकुली थाना क्षेत्र में ट्रक ने पहले दो बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें कुणाल कुमार और धीरज कुमार  की मौत हो गई. इसके बाद ट्रक ने आगे बढ़ते हुए वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र में मौना चौक पर एक वृद्ध महिला और उसके बेटे को कुचला। इस घटना में वृद्ध महिला कृष्णा देवी की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।इस दुर्घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पहले गोरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर लालगंज-फकुली सड़क मार्ग और गोरौल-सरैंया सड़क मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

वहीं कई लोगों को कुचलने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image