Daesh NewsDarshAd

वैशाली में दामाद पर लगा ससुर की हत्या का आरोप..

News Image

Hajipur :- ससुर की हत्या करने का आरोप दामाद पर लगा है, शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

 हत्या की यह वारदात वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार गांव में पीपल के पेड़  से नारद शाह का शव लटका हुआ मिला है। वह टाटा पानी कंपनी में काम करता था। घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के पिता ब्रह्मदेव साह ने बताया कि सुल्तानपुर गांव का संजय पासवान एक साल पहले उनकी पोती को बंदूक की नोक पर उठा ले गया था। उसने जबरन शादी कर ली। शादी के बाद से ही वह दहेज की मांग करने लगा। संजय पासवान अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर लड़की मुजफ्फरपुर के सरैया में अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी। बाद में उसे वापस घर लाया गया। तब से संजय पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था. परिजनों का आरोप है कि इसी रंजिश में संजय ने अपने ससुर नारद साह की हत्या कर दी।

हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image