Bettiah :-खबर पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से है,जहां सगे भाई ने अपने ही भाई की चाकू गोदकर की हत्या की है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रदीप कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसने चाकू से अपने भाई साहिल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे साहिल की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रदीप घर के बाहर चाकू लेकर घूम रहा था. जब साहिल ने उसे रोककर पूछा कि वह चाकू लेकर कहां जा रहा है, तो प्रदीप ने गुस्से में आकर साहिल पर हमला कर दिया. चाकू लगते ही साहिल वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ विवेक दीप भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है.आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया है. FSL की टीम जांच में जुटी है ।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट