Banka :- बिहार के बांका जिले में होली के दौरान युवक को गोली मारी गई है जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में 20 वर्षीय युवक अजय को गोली मार दी गई, जिसे परिजन उपचार हेतु अमरपुर के रेफरल अस्पताल अमरपुर लेकर आये,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था देख भागलपुर रेफर कर दिया।इस घटना के बाद नगरडीह गॉव ने तीन थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.
अमरपुर अस्पताल में जख्मी हालत में अजय ने बताया कि वह घर से निकलकर अन्य जगह जा रहा था. रास्ते में कुछ लोग विवाद कर रहे थे इतने में गांव के ही छोटू कुमार के द्वारा अचानक गोली फायरिंग कर दी गई। जो उसे लग गई।
मालूम हो की नगरडीह गॉव में दो गुट है,जिसमें कई वर्ष से वर्चस्व को लेकर घटना होते रहती है, ग्रामीण ने यह भी बताया की पहला गुट महेंद्र पंजीयारा के पोता एवं जगदीश पंजीयरा का गुट से विवाद होते रहता है। दोनों आपस में पडोसी है। मगर इस वार का मारपीट पापु यादव से हुआ है, जो बताया जा रहा है कि शराब बिक्री को लेकर यह विवाद हुआ है।
वही इस मामले को लेकर फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि होली खेलने के विवाद में गोली चलाई गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट