Khagaria :- बड़ी खबर खगड़िया जिले से है जहां अवैध प्रेम प्रसंग की वजह से पति ने अपनी पत्नी के साथ ही प्रेमिका को भी गोली मार दी, जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना खगड़िया जिले के मोरकाही थाना इलाके के अमौसी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार यहां के विक्रम राम की शादी नीतू कुमारी से हुई थी. इस बीच उसका प्रेम संबंध बगल की एक महिला मुन्नी देवी के साथ भी चल रहा था और इसी वजह से विवाद हुआ और गुस्से में विक्रम ने अपनी पत्नी नीतू एवं मुन्नी देवी दोनों को गोली मार दी, गोली लगने से पत्नी की मौके पर मौत हो गई।जबकि प्रेमिका घायल हो गई है। जख्मी मुनि देवी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे हाइयर सेंटर रेफर कर दिया है।गैर महिला के साथ अवैध संबंध का विरोध करने को लेकर हुए विवाद में घटना हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति विक्रम राम को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की माने तो जब्त पिस्टल से ही आरोपी ने अपनी पत्नी को एक गोली मारी।जिससे नीतू कुमारी की मौके पर मौत हो गई।आरोपी ने दूसरी महिला को भी गोली मारा है।जिससे वह घायल हुई है।घायल महिला मुनि देवी का विक्रम राम से अवैध संबंध था।इसी को लेकर आज विवाद हुआ।जिसमें विक्रम ने घटना को अंजाम दिया है।
रिपोर्ट -अनिश कुमार, खगड़िया