मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बुजुर्ग ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी का सर धड़ से अलग कर दिया और रात भर शव के साथ रहा। सुबह में जब आरोपी पति भागने की फ़िराक में था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बड़ा पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव की है जहां बीती रात एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कपिलेश्वर महतो ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी सुरजी देवी के सर पर धारदार हथियार से वार कर धड़ से अलग कर दिया। पत्नी की हत्या के बाद वह रात भर शव के साथ ही रहा और सुबह गांव के लोगों को बता कर जब भागने की फ़िराक में था तब लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें - इंफ्रास्ट्रक्चर से अधिक जरूरी है प्लेटफॉर्म, राजगीर में एक्टर संजय मिश्रा ने कहा 'बिहार अब सुरक्षित'
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति की दो संतान है, एक बेटा और एक बेटी। करीब 27 वर्ष पहले आरोपी घर से भाग गया था जिसके बाद पत्नी ने अकेले ही बच्चों की परवरिश की और बेटी की शादी भी करवा दी जबकि बेटा मनियारी के सरकारी अस्पताल में काम करता है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह बीमार हालत में घर लौटा तो पत्नी और बेटे ने इलाज करवाया जिसके बाद सभी एकसाथ रहते थे। घटना के वक्त बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा अपनी ड्यूटी पर था जबकि पति पत्नी घर में थे तभी उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई।
मामले में एसडीपीओ पश्चिमी 2 एसी ज्ञानी और थानाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि फॉरेंसिक विभाग की टीम को जांच में लगाया गया है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। बेटे के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - बिहार के 4 जिलों का तापमान 8 डिग्री से कम, कोहरे की चादर बढ़ा रही मुसीबत, मौसम विभाग ने...