Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे को मार डाला..

News Image

Bhagalpur :- खबर भागलपुर से है जहां आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी इसके साथ ही छोटे भाई के परिवार के कई सदस्य को पर भी हमला किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल है, वहीं पुलिस पर इस मामले में लापरवाही का आरोप लग रहा है.

यह मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव का है मिली जानकारी के अनुसार, अंगारी में बीते दिनों पुलिस ने छापेमारी की थी, इसी को लेकर "बड़े भाई ने छोटे पर आरोप लगा रहे थे कि उसी ने शराब बिक्री की पुलिस को सूचना दी है। जिसको लेकर बीती रात विवाद शुरू हुआ था, उसके बाद अहले सुबह दोनों भाई के बीच फिर से बाहर शुरू हो गई.इसके बाद बड़े भाई प्रमोद चौधरी ने छोटे भाई एतबारी चौधरी पर कड़सा से माथे पर वार किया। जिससे मौके पर ही एतबारी अचेत होकर गिर गया। बाद में परिजनों ने पुलिस के मदद से मायागंज लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही इस हमले में  मृतक के दो पुत्र ठाकुर चौधरी, विष्णु चौधरी और पत्नी जुली देवी भी घायल हो गए हैं.

 परिजनों का कहना है कि "हम लोग नीर बेचकर भरण पोषण करते थे, जमीन व पुलिस की छापेमारी को लेकर अक्सर यह लोग विरोध करते थे पहले भी कई दफा विवाद हुई थी आज, कड़सा से हमला कर जान मार दिया, वही घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही, दूसरे पक्ष की लोग भी मायागंज अस्पताल पहुंचे. घायल प्रमोद चौधरी के पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि दोनों के बीच मारपीट हुई थी प्रमोद को दूसरे पक्षों के लोगों ने मारकर गिरा दिया फिलहाल घायल का इलाज मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है.

 मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर पूरी घटना क्रम हुई है हम लोग घटनास्थल पर जाकर अन्य तथ्यों का पता कर रहे हैं.

भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image