मुजफ्फरपुर: वर्ष 2013 में अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी 'स्पेशल 26' जिसमें आयकर अधिकारी बन कारोबारियों को लूटा करते थे। अब ऐसा ही चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है मुजफ्फरपुर से जहां आयकर अधिकारी बन घर में घुसे बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है वहीं लोग बदमाशों के हिम्मत को लेकर भी चकित हैं कि थाना से महज कुछ दूरी पर इस तरह की घटना को अंजाम दे कर आराम से भाग निकले। घटना मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीबाद बाजार की है। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि करीब 5-6 की संख्या में बदमाश अपने आप को आयकर अधिकारी बन घर में घुसे और सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर कैश और आभूषण लेकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें - पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, पत्नी को..
घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि पहले एक व्यक्ति घर पर आया और कहा कि हम इनकम टैक्स से हैं, चलो अंदर और उसके साथ ही 4-5 अन्य बदमाश भी अन्दर घुस गए। सभी लोगों ने पहले जांच के नाम पर इधर उधर सामान उलट पुलट किया और फिर सबको एक कमरे में बंद कर दिया तथा घर में रखे करीब 45-50 हजार रूपये और सोना चांदी का जेवर निकाल कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने करीब 35 से चालीस ग्राम सोना और करीब 300 ग्राम चांदी का आभूषण लेकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें - वे जानते हैं कि 'तेजस्वी जो कहेगा वह करेगा...', BJP और उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी कह दी बड़ी बात...