Daesh NewsDarshAd

बगहा में विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस..

News Image

Bagaha :- विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के नुनियापट्टी गां की है. एक  मृत महिला के मायके वालों ने थाना पहुंचकर सुसराल वालों के विरुद्ध आवेदन दिया है। गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं महिला के सुसराल वाले सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार यूपी के कुशीनगर जिला के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर खालवापट्टी गांव निवासी रामदास चौहान की पुत्री अनीता देवी की शादी 2014 में धनहा थाना क्षेत्र के नुनियापट्टी गांव निवासी मुरारी चौहान के पुत्र केश्वर चौहान से हुई थी। अनीता देवी के दो पुत्र हैं। दोनों पति पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था, और अंततः पति द्वारा पत्नी अनीता देवी को मारकर शव को ठिकाने लगा दिया गया। बेटी की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंची माता गुलाइची देवी ने बताया कि, अक्सर दामाद केश्वर चौहान द्वारा हमारी बेटी के साथ गाली गलौज व मारपीट किया जाता था। वही दहेज में बाइक की मांग की जाती थी। रविवार को दामाद द्वारा फोन पर कहा गया कि, आपकी बेटी ज्यादा परेशान करती हैं, इसको जान से मार देगे। उसके बाद मंगलवार की सुबह बगल के एक रिश्तेदार द्वारा फोन से बताया गया कि, आपकी बेटी को मार कर जला दिया गया है। जिसके बाद हम सभी लोग यहां पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए। उसके बाद थाना को फोन किया गया। गुलाईची देवी ने बताया कि, अनीता देवी को सोमवार के दिन में ही मार दिया गया एवं रात में शव को कही जला दिया गया है। अनीता देवी के पलंग पर टूटे हुए चूड़ी बिखरी हुई है। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया  कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच तहकीकात में जुट गई है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image