वैशाली: इन दिनों बिहार में लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के साथ वैशाली में एक महिला समेत दो लोगों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध भी बरामद किया है जिसकी बाजार मूल्य लाखों रूपये में आंकी गई है। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें - भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने बिहार के लिए दी बड़ी खुशखबरी, खेल मंत्री ने जताई ख़ुशी....
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ की टीम ने वैशाली जिला पुलिस के सहयोग से बिदुपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए राजू कुमार और ललिया देवी को 48 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की कीमत करीब 10 लाख रूपये आंकी जा रही है। टीम ने दोनों के पास से दो मोबाइल और 1270 रूपये भी बरामद किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुट गई है साथ ही उनके गिरोह का पता करने में जुट गई है।