Join Us On WhatsApp

BJP के 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे के जवाब में RJD ने भी दिया नारा..

In response to BJP's slogan 'If you divide, you will be cut'

Patna - BJP 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे को पूरे देश में बुलंद कर कर रही है.इस नारे को कमजोर करने के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से भी नए नारे और स्लोगन गढ़े जा रहे हैं.बिहार की मुख्य विपक्षी दल RJD ने भी नये नारों के साथ पोस्टर लगाया है.

 RJD ने पटना स्थित अपने दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसपर लिखा है, 'जुड़े के बा, जीते के बा'। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई है।

'2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा।' 

 बीजेपी की तरह ही राजद के इस पोस्ट की चर्चा हर तरफ हो रही है.यह पोस्टर युवा RJD प्रदेश महासचिव ने लगवाया है। विधानसभा के चार सीटों के लिए हो रहे के लिए हो रहे चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. नारों और स्लोगन के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp